सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण को लेकर बांका सांसद गिरधारी के निर्देश पर आम नागरिकों की बैठक।।

सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण को लेकर बांका सांसद गिरधारी के निर्देश पर आम नागरिकों की बैठक।।

WhatsApp Image 2021 03 10 at 19.01.09

भागलपुर सुल्तानगंज के नई दुर्गा स्थान में बांका सांसद गिरधारी यादव के निर्देश पर सुल्तानगंज अगवानी के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर आम नागरिकों की बैठक की गई इस बैठक में सुल्तानगंज अगवानी घाट के एप्रोच पथ निर्माण कैसे हो इसके लिए चर्चा किया गया साथ ही अगर एप्रोच पथ का निर्माण नहीं होने पर शहर के साथ-साथ बाहर से आ रहे शिव भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही इस मामले में बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने बताया कि बिगत दिन बांका सांसद गिरिधारी यादव से जनता ने मांग की थी कि सुल्तानगंज अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण की मांग की थी उसी को लेकर बांका सांसद प्रतिनिधि के निर्देश पर आज शहर के बुद्धि जीवी एवं आम नागरिकों की बैठक की गई। इस बैठक में तीन बिंदु पर एप्रोच पथ निर्माण को लेकर बातचीत हुई जो पहले से रास्ता बना हुआ है । जिससे अगुवानी एप्रोच पुल पर आ जा सकता है । साथ ही किसानों की भूमि अधिग्रहण का भी मामला आया है । इन सारी बातों को लेकर बांका सांसद गिरिधारी यादव को एक ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराते हुए बिहार सरकार मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को देकर सुल्तानगंज अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण हो सके साथ ही भुअर्जन के किसानों को उचित मुआबजा मिल सके । जिससे बाहर से आने वाले शिव भक्त एवं शहर के आम नागरिकों को परेशानी न हो।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे एनडीए संयोजक अरुण चौधरी ने भी बांका सांसद गिरधारी यादव का सुल्तानगंज अगवानी पुल के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया जाएगा। और मुख्यमंत्री से मांग कर बाहर से आने वाली यात्री एवं सुल्तानगंज के नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद सिंह, बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,जन संसद के संरक्षक अजीत यादव, महासचिव जिला राजद जेपी यादव, भाजपा युवा मोर्चा के नेता चंदन कुमार, शिशिर कुमार सिंह,विभूति यादव, राजकुमार, सनी चौधरी, कन्हैया सिंह, नीरज कुमार एवं तमाम दल के नेता तथा शहर के बुद्धिजीवी नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *