भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव मे आपसी जमीन विवाद होने पर भाई ने ही अपने सगे बहन को गोलीमार हत्या कर दि हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पिता पुत्र मे जमीन को लेकर विवाद होने पर बहन गुंज देवी सामने आ गई जिसमें भाई दिपक यादव ने गोली चलाने पर मौके पर ही मौत हो गई ।भाई का नाम दिपक यादव पिता इन्द्रेव यादव घर श्रीरामपुर गांव अकबरनगर के रहनेवाले हैं।घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर शव मे कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के भागलपुर मायागंज भेज दिया हैं।