सुलतनगंज मे सरकार के चौथे लॉकडाउन के दुसरे दिन दुकादारों ने सरकार के गाइड लाइन पालन करते हुए अपने अपने सटर डाउन किए।।।
भागलपुर सुलतनगंज मे बिहार सरकार के द्वारा चौथे लॉकडाउन के दुसरे दिन स्थानीय पुलिस प्रशासन के कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।इस दौरान दुकादारों ने बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी अपनी दुकाने कर समान बेचते हुए समय सीमा पुरने पर अपनी अपनी सटर डाउन कर अपने घर चले गए।इस दौरान दुकादारों ने बताया कि बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकाने खोल कर ग्राहकों को सामान बेचते हुए सभी ग्राहकों को मास्क लगाकर रहने कि हिदायत देते हुए मास्क बांटे ।जिससे बढते कोरोना संक्रमण कि रोक थाम हो सके।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभीयान शहर के विभिन्न जगहों मे चलाया गया।इस दौरान स्थानीय पुलिस बल ने बिना मास्क के चल रहे लोगों से फाईन वसुली करते हुए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के गाइड लाइन पालन करने का निर्देश सभी लोगों को दिए गए।।