सुलतनगंज मे दुकानदारों द्वारा सरकार के गाइड लॉइन का उडा रहे धज्जियां।। INQUILABINDIA

सुलतनगंज मे दुकानदारों द्वारा सरकार के गाइड लॉइन का उडा रहे धज्जियां।। INQUILABINDIA

IMG 20210524 WA0023

भागलपुर सुलतनगंज मे लॉकडाउन की उड रही धज्जियां।वहीं दुकादारों द्वारा दोपहर 12 बजे अपनी दुकान खोलकर समान बेचने मे मसगुल हैं।

IMG 20210524 WA0025

इस ओर दुकानदार से बातचीत किया गया तो कहा लॉकडाउन नहीं मानते हैं। सरकार एंव प्रशासन का मजाक बनाते हुए विणा फर्नीचर की दुकान खोलकर समान बेचते देखे गए।

जो विडिओ मे साफ देख सकते हैं।मना करने पर पांच सौ रुपया मांगते हो की बात कहते हुए मिडिया पर धौस दिखाते नजर आए।ऐसे कई दुकान शहर के अब्जुगंज एंव सुलतनगंज बजार मे चोरी छुपे समान बेचते देखे गए।स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर मे लगातार चौकसी वर्तने के बाबजूद दुकानदार सरकार के गाइड लाइन नहीं मानते हुए नजर आए।।

वहीं पुलिस प्रशासन के मौजुदगी मे एक दुकान दुसरे दुकानदार समान बेचने मे मारपीट कर लिए ग्रामीणों ने बताया कि चुडी भंडार व कृष चुडी भंडार चाचा भतीजा हैं।जो समान बेचने के दौरान आपस मे झगडा होने पर पुलिस पहुची तभी दुकान बंद कर मौके से फरार होकर घर मे घुस गए।जिससे शहर मे घंटो जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *