भागलपुर सुलतनगंज मे लॉकडाउन की उड रही धज्जियां।वहीं दुकादारों द्वारा दोपहर 12 बजे अपनी दुकान खोलकर समान बेचने मे मसगुल हैं।

इस ओर दुकानदार से बातचीत किया गया तो कहा लॉकडाउन नहीं मानते हैं। सरकार एंव प्रशासन का मजाक बनाते हुए विणा फर्नीचर की दुकान खोलकर समान बेचते देखे गए।
जो विडिओ मे साफ देख सकते हैं।मना करने पर पांच सौ रुपया मांगते हो की बात कहते हुए मिडिया पर धौस दिखाते नजर आए।ऐसे कई दुकान शहर के अब्जुगंज एंव सुलतनगंज बजार मे चोरी छुपे समान बेचते देखे गए।स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर मे लगातार चौकसी वर्तने के बाबजूद दुकानदार सरकार के गाइड लाइन नहीं मानते हुए नजर आए।।
वहीं पुलिस प्रशासन के मौजुदगी मे एक दुकान दुसरे दुकानदार समान बेचने मे मारपीट कर लिए ग्रामीणों ने बताया कि चुडी भंडार व कृष चुडी भंडार चाचा भतीजा हैं।जो समान बेचने के दौरान आपस मे झगडा होने पर पुलिस पहुची तभी दुकान बंद कर मौके से फरार होकर घर मे घुस गए।जिससे शहर मे घंटो जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई।