भागलपुर सुल्तानगंज में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश होने से लोगों ने तपतपाती गर्मियों से राहत की सांस लिए।।सुबह से ही तेज गर्मी पडने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई थी।जो मंगलवार की शाम तेज हवाओं से साथ झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत कि सांस लिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दो तीन दिन से तेज गर्मी पडने से लोगों के चेहरों पर पसीना छा गया।तेज गर्मी से लोगों के चेहरों पर फोडा फुन्सी होने लगा था।आज शाम झमाझम बारिश होने से लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दोड पडी लोगों ने झमाझम बारिश व तेज हवाओं का आनंद लिए।।
वहीं बात करे तो एक तरफ कोरोना की दुसरी लहर ,दुसरी तरफ तेज गर्मी से लोग परेशान होते दिख रहे थे।जो आज झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस लेते हुए इश्वर से प्राथना करते हुए कोरोना महामारी व तेज गर्मी दुर होने कि कामना किए।।