भागलपुर सुलतनगंज के राजद कार्यालय ,( सुल्तानगंज ) यूनियन बैंक के पास , नगर इकाई अध्यक्ष अनरुध्द यादव जी, के नेतृत्व में तथा जिला महासचिव सह मिखिया, ग्राम पंचायत भीरखुर्द संजीव कुमार सुमन के सौजन्य से राष्ट्रीय जनता दल परिवार के द्वारा , राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री लालू प्रसाद यादव जी का 74 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन व नगर अध्यक्ष अनरुध यादव ने बताया कि लालु यादव के 74 वें दिन हम लोगों ने केक काट कर खुशी जाहिर करते हुए। लालु यादव के निर्देश पर चलने का संकल्प लेते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कि बात कही ।इस दौरान. जिला महासचिव , जनाब अफरोज आलम साहब, जिला उपाध्यक्ष सदानंद यादव जी,
नेता साथी पूर्व मुखिया कामरगंज, श्री शंकर यादव जी, प्रखंड प्रधान महासचिव उमेश यादव जी, राजपति यादव जी , युवा नगर अध्यक्ष विशाल मोदी जी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष गुड्डू पोद्दार जी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव जी, पंचायत अध्यक्ष शिवम कुमार, अशोक जी, देवेश जी , नीतीश जी, तथा राजद के कार्यकर्ता मुकेश, राजीव, तपन, कुमोद, अरुण, पप्पू, निवेश, चंदन, अक्षय, संदीप शर्मा , सूरज, सत्यम ,शुभम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना सहित ,राजद के मूलभूत सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए, बहुत ही खुशी भरे माहौल में जोशो खरोश के साथ केक काटकर तथा आपस में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर, इस 74 वें जन्मदिवस को एक यादगार दिवस के रूप में मनाए गए।।