- भागलपुर सुलतनगंज में बढते कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा लॉकडाउन के 21 वे दिन पुर्ण होने पर लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न जगहों मे चौकसी बढाते हुए पेट्रोलिंग मार्च किए।इस दौरान थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर ,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने दल बल के साथ पेट्रोलिंग मार्च करते हुए जायजा लिए।साथ ही एसआई अशोक कुमार सिंह ने कृष्णगढ़ मोड़ के समीप नोइंट्री में घुस रहे ट्रको को हिदायत दिए कि रात्री आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ही प्रवेश करे।नोइंट्री लगा हुआ सभी ट्रको को वापस भेज दिए ताकी शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो ।वहीं दुकनदारों द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सरकार के गाइड लाइन को नहीं मानते हुए चोरी छुपे कपड़ा जूता चप्पल मनिहारी पेंट दुकान फर्नीचर एवं चाय पान के दुकानदारो द्वारा दुकानदारी करने में मगन दिखाई दिए । इस ओर पुलिस प्रशासन एवं पदाधिकारियों द्वारा सुबह 7 बजे से 11बजे तक पेट्रोलिंग मार्च नहीं करने पर दुकानदार अपनी अपनी दुकानदारी करने मे मगन हैं। इस लिए शहर के विभिन्न जगहों सुबह घंटो सड़क जाम कि समस्या उत्पन्न हो गयी है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
सुलतनगंज में पदाधिकारियों द्वारा सुबह मे पेट्रोलिंग मार्च नहीं करने पर कोरोना संक्रमण का खतरा।। InquilabIndia
सुलतनगंज में पदाधिकारियों द्वारा सुबह मे पेट्रोलिंग मार्च नहीं करने पर कोरोना संक्रमण का खतरा।। InquilabIndia
