भागलपुर सुलतनगंज के आर्दश मध्य विघालय में जिला प्रशासन एंव अनुमंडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी के द्वारा कोविड 19 के दुसरी लहर को लेकर निःशहाय एंव निशक्त व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कि गई है। इस मामले में अंचलाधिकारी शंभुशरण राय ने बताया कोविड 19 को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एंव अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था निशहाय एंव निशक्त व्यक्तियों के लिए की गई है जो दाल ,चावल ,हरी सब्जी दिन के सुबह 11बजे से 2 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्री 9 बजे तक निःशुल्क भोजन कराया जाएगा। इसके लिए हलुवाई,रशोईया,एंव खिलाने एंव पानी पिलाने के लिए कर्मियों को लगाया गया है।
सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला अधिकारी के निर्देश पर अंचाअधिकारी ने निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किए।
सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला अधिकारी के निर्देश पर अंचाअधिकारी ने निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किए।