सुलतनगंज मुरारका कॉलेज मे विश्व प्रर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रार्चाय अमरकांत सिंह ने संयुक्त रुप से किए ।।
भागलपुर सुलतनगंज मे विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा ने वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ एन एस एस के संयोजक डॉ राजीव कुमार रंजन ने सामूहिक वृक्षारोपण का प्रतिनिधित्व व शुभारंभ मुरारका कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) अमरकांत सिंह के द्वारा पौधा रोपड़ कर किया गया। इस कोरोना रूपी आपदा ने हमे एक महत्वपूर्ण शिक्षा दी है कि मानव द्वारा प्रकृति का दोहन दानव बनकर उलट हमारे सांसो पर ही भारी पड़ा है। अतः आज के दिन मुरारका कॉलेज परिवार ने सांकेतिक वृक्षारोपड़ कर समाज व छात्रों को जागरूक कर पर्यावरण के महत्व को समझाने की कोशिश की। इस मौके पर महाविद्यालय के बहुत से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी क्वृक्षारोपण किया। जो शिक्षक भौतिक रूप से उपस्थित न हो सके वो ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉल के द्वारा जुड़ कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के साक्षी बने व प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम में डॉ नागेंद्र तिवारी, डॉ चंद्र लोक भारती, डॉ कुमार प्रभास, श्री मुकेश कुमार, श्री संतोष कुमार, श्री सुमन, श्री रणबीर, आदि उपस्थित रह कर वृक्षारोपण किया।