भागलपुर सुलतनगंज चौक बाजार के समिप नाले का पुल का प्लेट टुटने से यातायात बाधित होने पर नागर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर नाले पर लोहे का प्लेट लगाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि यातायात मे नाले का प्लेट टुट गया था।जो कार्यपालक पदाधिकारी ने नाले का साफ सफाई कराते हुए नाले पर लोहे का प्लेट लगाया गया।जिससे बाहर से आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था।अब ठिक हो जाने से यातायात बाधित नहीं होगी।इस दौरान पुलिस पब्लिक के परसिडेन्ट दिपांकर कुमार, नगर परिषद के कर्मचारी दिलिप दुबे,विनोद मलिक, थाना के एएसआई सहित कई पुलिस कर्मी के मौजुदगी मे नाले पर लोहे का प्लेट लगाया गया।।
सुलतनगंज चौक बाजार मे नाले का प्लेट टुटने पर अधिकारियों ने लोहे का प्लेट लगाया।।।
सुलतनगंज चौक बाजार मे नाले का प्लेट टुटने पर अधिकारियों ने लोहे का प्लेट लगाया।।।
