भागलपुर सुलतनगंज नई सिढ़ी घाट के मुख्य कांवरिया पथ में नमामि गंगे द्वारा नाला निर्माण कार्य करने पर ग्रामीणों के वाहन को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगे के तहत 5 माह पूर्व कार्य कराया गया था। जिसमें रोड को तोड़ कर नाले का निर्माण कराया गया। जिसकी सराहना वहां के ग्रामीण कर रहे हैं। लेकिन टूटे रोड को नहीं बनवाया गया है तथा नाले में 8 एम एम एंव 10 एम एम का छड देकर नाले को ढंक दिया है।जिससे नमामि गंगे का कार्य कर रहे ट्रक्टर एवं ठेकेदार का जेसीबी दोनों नाले मेंम धंस गया।ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि जब खाली ट्रक्टर, जेसीबी नाले में धस गया,तो हम लोगों का गृह कार्य के लिए गिट्टी, बालु की गाड़ी कैसे जाएगी।वहीं बारिश होने पर रोड किचड़ मय हो जाता है जिससे ग्रामीणों को पैदल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर चार तथा दो में बोरिंग होने के बावजूद पीने की पानी के लिए ग्रामीण पाने के लिए तरस रहे हैं।जबकि ग्रामीणों ने बताया कि तिन माह पूर्व में बोरिंग कराई गई है। जल नल भी गांव के लोगों को नल कनेक्शन दिया गया हैं।इसके बाबजूद अभी तक पानी सप्लाई नहीं होने से पानी गंगा एंव दुसरे के घर से पानी ला रहे हैं।
सुलतनगंज के नई सीढी घाट रोड मे नमामि गंगे के तहत नाला निर्माण कार्य सही नहीं होने पर ग्रामीणों को वाहन ले जाने मे हो रही परेशानी।
सुलतनगंज के नई सीढी घाट रोड मे नमामि गंगे के तहत नाला निर्माण कार्य सही नहीं होने पर ग्रामीणों को वाहन ले जाने मे हो रही परेशानी।
