सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा अयोध्या जमीन विवाद की पुष्कर सिंह ने जांच की मांग की।।

सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा अयोध्या जमीन विवाद की पुष्कर सिंह ने जांच की मांग की।।

IMG 20210615 WA0061

बिहार प्रदेश कांग्रेस कोविड सेवक के स्टेट संयोजक सह युवा कांग्रेस के जोनल संयोजक पुष्कर सिंह ने पूछा कि आखिर आज देश का सबसे बड़ा मुद्दा जो पुराने समय से ही चलता आ रहा है जिसको कोर्ट ने फैसला देते हुए बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन आज 115 करोड़ हिंदुओं के आस्था के साथ भाजपा एवम् जितने भी ट्रस्ट्री है उन्होंने खिलवाड़ करने का काम किया है पहले पूरे देश में राम मंदिर के नाम पे चंदा वसूलना फिर उस चंदे से औने पौने दामों पे बड़ा कर जमीन खरीदना जिस जमीन की कीमत 2 करोड़ थी उस जमीन को मात्र 10 मिनट के अंदर 18.5 करोड़ कर देना इस जमीन न तिवारी जी छूटे और न ही अंसारी जी आज जब इसका हिसाब मंगा जा रहा है तो भाजपा खामोश हो चुकी है कांग्रेस पार्टी इसकी जांच ना ईडी और ना ही सीबीआई से बल्कि सुप्रीम कोर्ट के जजों से कराने की मांग करती है और पूछना चाहती है कि आखिर क्या कारण रहा की 2 करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ मै खरीदने की जरूरत पड़ी देश के हर घर से चंदा लिया गया है इसलिए जवाब और हिसाब पूरी जनता को देना होगा क्योंकि हर हिन्दू हर भारतीय अपना पेट काटकर चंदा दिया है उसको जवाब तो चाहिए कि इतना बड़ा घोटाला क्यो हुआ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *