सीडीपीओ पुष्पा देवी ने वैकसीनेशन व योग दिवस पर सभी सेविकाओं को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिए।।

सीडीपीओ पुष्पा देवी ने वैकसीनेशन व योग दिवस पर सभी सेविकाओं को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिए।।

IMG 20210619 WA0081

सीडीपीओ पुष्पा देवी ने वैकसीनेशन व योग दिवस पर सभी सेविकाओं को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिए।।भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर मे सीडीपीओ पुष्पा कुमारी के देख रेख मे पोषण टेकर का प्रशिक्षण किया गया ।इस दौरान टेनर धर्मेंद्र प्रताप चौधरी और उनके टिम के द्वारा सभी सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं की देख रेख मे 06 वर्ष के बच्चों को सरकार के पोषण योजनाओं कि जानकारी दि गई।इस दौरान सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने सभी सेविकाओं व सहायका को आगामी 21 तारीख को मेंगा वैकसीनेशन कैप को लेकर जागरूकता अभीयान पंचायत के सभी गांवों मे चलाने का निर्देश दिए।साथ ही उक्त तिथि को योग दिवस मनाने के लिए सभी पंचायत के ग्रामीणों को जागरूक कर योग में शामिल करते हुए योग दिवस मनाने के लिए अपिल किए ।जिससे पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य रह सके।।इस दौरान महिला प्रवेक्षिका रेणु भारती,कुन्दन कुमारी, अभीलाषा कुमारी, सेविका नीलम देवी,रेखा देवी, रीना देवी,सुधा देवी सहित सभी तमाम सेविका एंव सहायका मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *