सीएचसी परबत्ता में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। Inquilabindia

सीएचसी परबत्ता में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है।

IMG 20210409 WA0075

श्रवण आकाश खगड़िया जिला में जगह जगह लगातार विश्व महामारी कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की इजाफा हो रही है। वहीं सरकारी अस्पताल या सीएचसी परबत्ता में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है।

Screenshot 20210409 172109

जहाँ फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस की कोई अता पता नहीं है। इतना हीं नहीं यहाँ चिकित्सा कर्मी भी आधे से ज्यादा बिना फेस मास्क के ड्यूटी पर रहते हैं।

IMG 20210409 WA0076

साथ ही साथ ज्यादातर चिकित्सा कर्मचारी फेस मास्क नाक और मुंह ढकने के बजाय गले में मास्क रख पत्रकारों को देखते ऊपर मास्क खींच लेते हैं। वहीं बाहर से आए पेसेंट के लिए कोई कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दे रही है।

IMG 20210307 WA0057

चिकित्सा विभाग के द्वारा ही ऐसा कहा जाता है कि हर ब्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमेशा फेस मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाके रहना चाहिए और ये क्या यहाँ तो बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही है। आखिर कैसे सरकार की सपने कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की रोकथाम व कोरोना महामारी को रोकने की सपने पुरे होंगे जब चिकित्सा भवन खुद बेपरवाह रहकर लापरवाही का परिचय देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *