श्रवण आकाश खगड़िया जिला में जगह जगह लगातार विश्व महामारी कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की इजाफा हो रही है। वहीं सरकारी अस्पताल या सीएचसी परबत्ता में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है।

जहाँ फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस की कोई अता पता नहीं है। इतना हीं नहीं यहाँ चिकित्सा कर्मी भी आधे से ज्यादा बिना फेस मास्क के ड्यूटी पर रहते हैं।

साथ ही साथ ज्यादातर चिकित्सा कर्मचारी फेस मास्क नाक और मुंह ढकने के बजाय गले में मास्क रख पत्रकारों को देखते ऊपर मास्क खींच लेते हैं। वहीं बाहर से आए पेसेंट के लिए कोई कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दे रही है।

चिकित्सा विभाग के द्वारा ही ऐसा कहा जाता है कि हर ब्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमेशा फेस मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाके रहना चाहिए और ये क्या यहाँ तो बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही है। आखिर कैसे सरकार की सपने कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की रोकथाम व कोरोना महामारी को रोकने की सपने पुरे होंगे जब चिकित्सा भवन खुद बेपरवाह रहकर लापरवाही का परिचय देते रहेंगे।