सियादतपुर अगुआनी पंचायत बिजली समस्या से नहीं पाई हैं अब तक निजात

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से खगड़िया जिले के प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसा सियादतपुर अगुवानी पंचायत के सभी गांव बिजली समस्या से इन दिनों काफी प्रभावित हैं। जिले के अंतिमी छोर पर पर बसी गांव अगुआनी डुमरिया, बबराहा, राका और डुमरिया बुजुर्ग में खास कर गर्म मौसम में वर्षों से अब तक बिजली…

IMG 20220510 WA0003

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसा सियादतपुर अगुवानी पंचायत के सभी गांव बिजली समस्या से इन दिनों काफी प्रभावित हैं। जिले के अंतिमी छोर पर पर बसी गांव अगुआनी डुमरिया, बबराहा, राका और डुमरिया बुजुर्ग में खास कर गर्म मौसम में वर्षों से अब तक बिजली समस्या को झेलती आ रहीं हैं। कहने को तो स्थानीय नेतागण ये जरूर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र में विकास हीं विकास हैं। लेकिन वहीं पंचायत चुनाव में भी बिजली समस्या की मुद्दा को लेकर सभी प्रत्याशी ताल ठोकते नजर आते हैं। लेकिन जो भी चुनाव जीत अपने पद की कुर्सी पर बैठते हैं,कि सब भुल जाते हैं। थोड़ी सी हवा की आंधी आई कि बिजली गायब, यदि भीषण वर्षा हुई तो फिर कई दिनों तक सियादतपुर अगुआनी पंचायत वासी बिजली की बोर्ड पर टकटकी लगाए बैठने को मजबूर हों जातें हैं।

IMG 20220510 WA0004 1
IMG 20220309 WA0010 7

बिजली गायब की स्थिति में खासकर मजदूर किसानों दिन भर काम कर शाम को आराम फरमानें जब घर पहुंते है तो बिजली गुम देख काफी निराश होते हैं। वहीं युवा पीढ़ी की बात कीजिए तो मोबाइल चार्ज करने को लेकर इधर उधर इन्वर्टर वाले के यहां भटकते नजर आते हैं। कुछ तो युवा भटकन के दौरान बिजली विभाग संबंधित स्थानीय कर्मचारी और नेताओं को भी प्यार भरी शब्दों में खड़ी खोंटी बातें कहते गली मोहल्ले से गुजरते रहते हैं। इतना ही नहीं आनलाईन सेंटर व दुकानदार की तो बिजली गुम रहने पर सबसे ज्यादा पड़ेशान देखने को मिलती हैं। दुकान के बाहर घंटों ग्राहकों की भीड़ अंधेरी शाम से देर रात तक बैठ बिजली आने की प्रतिक्षा में रहते हैं और अंततः जब बिजली नहीं आने के कारण वापिस खाली हाथ घर पहुंचते हैं तो फिर क्या कुछ कहते होंगे, आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। आखिर सुशासन की राज में ऐसे ब्यवस्था से कब तक झेलती रहेंगी सियादतपुर अगुआनी पंचायत वासी।

IMG 20220510 WA0005 1
IMG 20220107 WA0015 4

वहीं विद्युत (बिजली) समस्या को लेकर सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने बताई कि हमारे पंचायत में सब दिन पंचायत वासी बिजली समस्या को झेलती आ रही हैं। जो मैं भली भांति देखती आ रही हुं। जिस समस्या को मुझे भी झेलने पड़ रहे हैं। पंचायत चुनाव के दौरान मैंने जो विकास मुद्दों में से बिजली समस्या को भी लेकर जो जनता से वादा किया था। उसको लेकर मैं लगातार संबंधित बिजली (विद्युत) कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कई बार बातें की, जिसपर संबंधित पदाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी ने टालमटोल कर अब तक सिर्फ विद्युत समस्या को दूर करने की झूठी आश्वासन हीं मात्र दे रहें हैं। जिसके कारण इस समस्या को सौ फीसदी दूर अब तक नहीं की जा पाईं हुं। जिसको लेकर मैं बहुत जल्द संबंधित जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन दुंगी। साथ ही साथ यदि फिर भी ऐसी स्थिति बनी रहेंगी, तो परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार और एम एल सी राजीव कुमार को भी अपने पंचायत के जुड़ी समस्याओं पर उनका ध्यान केंद्रित कराऊंगी।

IMG 20220510 WA0003 1
IMG 20220506 WA0009 5

वहीं जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि सियादतपुर अगुआनी पंचायत में बिजली समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी लिखित या मौखिक रूप से किसी के द्वारा नहीं आई हैं। फिर भी संबंधित कर्मचारियों को आदेश देकर उक्त पंचायत में बिजली समस्या को लेकर पूर्णरूपेण कार्य कर अविलंब बिजली समस्या को दुरुस्त कर दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं जिला पदाधिकारी तक भी अपने द्वारा लिखित रूप से सियादतपुर अगुआनी में बिजली समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *