सावन के आखिरी सोमवार पर नाग बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्थल पर समाजसेवियों ने मिलकर कराया भंडारा

IMG 20210816 WA0029

निघासन (खीरी )

सावन के आखिरी सोमवार पर नाग बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्थल पर समाजसेवियों ने मिलकर कराया भंडारा।

SHIVAM VERMA

शिवपुरी मोहल्ला नागबाबा देव स्थान पर भाजपा मंडल मंत्री समाजसेवी प्रदीप गुप्ता व अवधेश गुप्ता ने भण्डारे के आयोजकों को महत्वपूर्ण सहयोग दिया व पूजा अर्चना कर भगवान को भोग लगाकर गौ माता एवं कन्याओं को खिलाकर भण्डारे की शुरुआत की साथ ही झण्डी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा पवित्र स्थान पर हो रहे भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।लोधी समाज द्वारा महारानी अवंती बाई जी का 190 वे जन्म दिवस रतीराम लोधी द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिस के मुख्य अतिथि आशीष मिश्रा ‘मोनू” के साथ युवा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता भी शामिल रहे। समाजसेवी प्रदीप गुप्ता के सराहनीय कार्यों की चर्चा जनता के बीच बनी रहती है । इस मौके पर सुनील विश्वकर्मा,रामू विश्वकर्मा,मुकेश कश्यप,गोपाल कश्यप,राजेश कुमार,सुरेश,राम लखन,विनोद, पप्पू विश्वकर्मा,बेचेलाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *