श्रवण आकाश जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत मड़ैया ओपी थाना क्षेत्र के चौरसिया टोला वार्ड संख्या 9 निवासी सुरेश चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, अनिल चौरसिया, सुदो चौरसिया आदि के घरों में सार्ट सर्किट से भीषण आग लगी जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक गरीब मजदूर के घर जलकर राख हो गई ।

जिसमें लाखों की सम्पत्ति सहित तीन मवेशियों की जलकर मृत्यु हो गई। वहीं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के दौरान आग बुझाने में सफलता पाई। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बताया कि जब आधे से अधिक आग बुझाने के बाद दमकल व अग्निशमन सेवा पहुंचकर बुझे हुए आग पर थोड़ी सेवा देकर वापस चला गया, काश यदि जल्द दमकल पहुँच जाती तो इतना नुकसान होने से बच जाती ।

अंततः पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा नजदीकी व परबत्ता प्रखण्ड में स्थाई दमकल सुविधा की मांग सह क्षति पुर्ति की मांग डीसीएलार राहुल कुमार (गोगरी) और सीओ अंशु प्रशुन, सीडीपीओ सुभाष चंद्र मंडल आदि पदाधिकारियों से मांग की है, जहाँ मौजूद सभी पदाधिकारियों ने थोड़ी नाराजगी के साथ अतिशीघ्र ग्रामीणों की क्षति पुर्ति व स्थाई दमकल सेवा की मांगे को पुरी करने का आश्वाशन दिया। मौके पर जिला परिषद जीप उपाध्यक्ष मोहम्मद गिलास उद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि रामबिलास शर्मा, शंभु यादव, शिव यादव आदि हज्जारों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी दिखी ।