(सायली छंद)पिता

मेरेजीवन आधारमेरे पिता हैंशत नमनआपको आपसारथी हैंजीवन रथ केपार लगतेसदा वंदनहे पिताह्रदय से करतामांगू आपकीआशीष पायाआपसे मैंनेउपहार जीवन काक़र्ज़ कैसेचुकाऊंगा करूँगासेवा आपकीअपना हर फ़र्ज़मन सेनिभाउंगा आपसदा बचातेबन कर ढालस्वयं कष्टसहते हमरहे सदाजीवन में खुशहालप्रयत्न यहीकरते मैंकरता वादाआदरणीय पिता आपसेसदा रहूँगासाथ नंदिनी लहेजारायपुर(छातीसगढ़)

नंदिनी लहेजा रायपुर(छातीसगढ़)

मेरे
जीवन आधार
मेरे पिता हैं
शत नमन
आपको

आप
सारथी हैं
जीवन रथ के
पार लगते
सदा

वंदन
हे पिता
ह्रदय से करता
मांगू आपकी
आशीष

पाया
आपसे मैंने
उपहार जीवन का
क़र्ज़ कैसे
चुकाऊंगा

करूँगा
सेवा आपकी
अपना हर फ़र्ज़
मन से
निभाउंगा

आप
सदा बचाते
बन कर ढाल
स्वयं कष्ट
सहते

हम
रहे सदा
जीवन में खुशहाल
प्रयत्न यही
करते

मैं
करता वादा
आदरणीय पिता आपसे
सदा रहूँगा
साथ

नंदिनी लहेजा
रायपुर(छातीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *