सामुदायिक रसोई केंद्र की निगरानी के लिए सर्वदलीय कमिटी का गठन हो : अरुण यादव

सामुदायिक रसोई केंद्र की निगरानी के लिए सर्वदलीय कमिटी का गठन हो : अरुण यादव

IMG 20210521 WA0073

कोरोना महामारी के आड़ में भ्रष्टाचार चरम पर है
रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों से लेकर सामुदायिक रसोई केंद्र में सत्तापक्ष और अधिकारी के सांठगांठ से लूट खसोट चरम पर है। नीतीश सरकार अस्पतालों एवं सामुदायिक रसोई केंद्र की निगरानी के लिए अविलंब सर्वदलीय कमिटी का गठन करे ताकि कोरोना महामारी के आड़ में लूट खसोट पर अंकुश लग सके।

श्री यादव ने कहा कि सरकार सभी राशन कार्ड धरकों को 6 महीने तक मुफ्त राशन और गरीब, मजदूर परिवार को अगले 100 दिनों तक 100 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से न्यूनतम 10 हज़ार की एकमुश्त सहायता राशि मुहैया कराए। 

श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित ग़रीब और मज़दूर परिवार है। गरीब,मजदूर परिवार भूखमारी की स्थिति में पहुँच चुका है। इसे देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में 4 से 5 सामुदायिक रसोई केंद्र सरकार शुरू करे। ताकि कोई गरीब परिवार भूखा ना सोए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *