श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत करना गांव में बीते शनिवार देर रात विरोधियों ने साजिश के तहत किया एक्सीडेंट, जिसमें एक की हुई मौत। वहीं मृतक के पत्नी सूभद्रा कुमारी और परिजनों ने कहा कि बाईक से धक्का नहीं लगी, बल्कि विरोधियों द्वारा साजिश रच मोटरसाइकिल से धक्का लगाई गई हैं, जिससे स्थानीय क्रिकेटर, नाटककार, समाजिक कार्यकर्ता और करना गांव निवासी भुत पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह के अनुज राजकुमार सिंह की मृत्यु हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मिल घंटों सड़क जाम किया। जिसके बाद परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच मौजूद ग्रामीणों की विभिन्न पहलुओं पर पुछताछ कर जाम हटाने की बात कही। लेकिन वहीं मौजूद लोगों ने बीडीओ अखिलेश कुमार की बात पर नाराजगी जता जाम नहीं हटाई।


इसके तत्पश्चात ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसून को लगातार फोन के जरिए सूचना देकर घटनास्थल पर आने की मांग किया। जिस पर अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात और कॉल को इग्नोर कर बिस्तर पर से उठना मुनासिब नहीं समझा । अंततः गोगरी अनुमंडल एसडीओ को सूचना दिया गया, जिसके बाद एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ अंशू प्रसून घटनास्थल पर पहुंच कर मौजूद ग्रामीणों की बात सुन और आश्वासन दे सड़क जाम को हटाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया।


अंततः मौजूद पदाधिकारियों ने मृतक राजकुमार सिंह की पत्नी सुभद्रा कुमारी के भी आवास पर पहुंचे, जहां बातचीत में बताया कि हमारे पति की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई है, बल्कि उन्हें विरोधियों ने साजिश रच ठोकर मार मौत की नींद सुला दिया। हमारे पति इलाके के अच्छे नाटककार और क्रिकेटर थे । जोकि विभिन्न आयोजनों में बढ़ चढ़कर अपनी सहयोग दिया करते थे। लेकिन विरोधियों के द्वारा उनकी सुख उनकी जिंदगी देखना उनकी आंखों को शोभा नहीं दी और मौत की घटना को अंजाम दे दिया। मैं इस घटना की त्वरित कार्रवाई चाहती हूं और संलिप्त दोषियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी चाहती हूं और अन्याय पर न्याय चाहती हूं। जिसे सुनकर मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि आपकी हर बातें जायज़ हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साथ ही साथ आवेदन देने के बाद कोई भी उचित कार्यवाही की जाएगी और इससे संलिप्त लोगों पर ठोस कार्रवाई कर सख्ती से प्रशासन अपनी भूमिका निभाएगी। साथ ही साथ मौजूद पदाधिकारियों ने मुआवजा देने की आश्वासन दिए।

