सशस्त्र सेना झंडा दिवस विशेष झंडा दिवस

आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस हैसात दिसंबर उन्नीस सौ उनचास कोये मनाया गया था पहली बारतब से सशस्त्र सेना झंडा दिवसदेश हर साल मनाता बार बार।यह दिवस है हमें एकजुटता दिखाने काशहीदों और जाँबाज जवानों के प्रतिहम सबकी ओर सेउनके प्रति सम्मान दिखाने का।इस दिन पूरे देश में धन जुटाया जातायह धन सैनिकों के कल्याण…

सुधीर श्रीवास्तव


आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है
सात दिसंबर उन्नीस सौ उनचास को
ये मनाया गया था पहली बार
तब से सशस्त्र सेना झंडा दिवस
देश हर साल मनाता बार बार।
यह दिवस है हमें एकजुटता दिखाने का
शहीदों और जाँबाज जवानों के प्रति
हम सबकी ओर से
उनके प्रति सम्मान दिखाने का।
इस दिन पूरे देश में धन जुटाया जाता
यह धन सैनिकों के कल्याण में
उपयोगार्थ लाया जाता है।
गतवर्ष हमनें
सैंतालीस करोड़ जुटाए थे
इस वर्ष दिसंबर माह हम
गौरव माह के रुप में मना रहे हैं।
हर भारतवासी प्राणप्रण से
यथा योगदान जरूर करे,
सैनिक और सैनिक परिवारों के प्रति
सम्मान का भाव प्रकटकर नमन करे।
ये दिन देश के लिए बहुत खास है
अपने सैनिकों पर हमें पूरा विश्वास है,
हम बेपरवाह न हो जायें
अपनी एकजुटता का उन्हें भी
आगे बढ़कर सदा ही एहसास करायें।
सैनिकों और उनके परिवारों को
अपनेपन और उनके साथ हर पल
खड़े होने का विश्वास दिलाएं,
सम्मान के भाव दिखाएं,
झंडा दिवस की सार्थकता का
विश्व में भारत का परचम लहराएं।
👉 सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.
8115285921

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *