सरकार की दमनकारी नीति सामने आयी डॉ नितेश ///Inquilabindia

सरकार की दमनकारी नीति सामने आयी  डॉ नितेश ///Inquilabindia

IMG 20210324 WA0031

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया । युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ नितेश यादव ने कहा कि आज के शांतिपूर्ण आंदोलन को जिस प्रकार सरकार ने कुचलने काम किया है वो ब्रिटिश युग को याद दिलाता है सरकार ने रोजगार देने का काम पूरा नहीं किया बेरोजगार अपनी मांग को लेकर सदन का घेराव करना चाह रहे थे

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

जो कि एक लोकतांत्रिक तरीका है लेकिन सरकार ने बेरहमी से लाठी-डंडे वाटर केनन का प्रयोग कर यह साबित कर दिया कि सरकार निरंकुश हो चुकी है सरकार समर्पित विधायक को भी शर्म होनी चाहिए क्योंकि क्षेत्र में इन्हीं बेरोजगारों से वोट मांगने जाते हैं और बेरोजगार इनके झांसे में आकर समर्थन कर देते हैं उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया कि क्षेत्र के सत्तारूढ़ विधायक को गांव के बेरोजगारों द्वारा घेराव किया जाना चाहिए सरकार ने आज जिस प्रकार की रवैया अपनाया है आने वाले समय में राजद इसका भरपूर जवाब देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *