श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला के सीएचसी परबत्ता में चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सक पर इलाज के दौरान कोताही बरतने को लेकर लगाया आरोप। वहीं इस मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने वीडियो बनाकर और आवेदन के साथ स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार से भी अपनी शिकायत की हैं। जानकारी अनुसार बीते सोमवार को कन्हैयाचक गांव निवासी विपुल कुमार की 5 वर्षीय भांजी संध्या कुमारी छत से गिर गई थी और उसे जख्मी हालत में इलाज के लिया परबत्ता अस्पताल लाया गया था। वहीं चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सक द्वारा ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने का लगाया आरोप। बताते चलें कि मरीज के परिजन बिपुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को लेकर बताया कि पहले तो काफी देर के बाद चिकित्सक पहुंचे और पुर्जा पर दवाई लिख गायब हो गए। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक जब कोई स्वास्थ्य कर्मी मरीज का हालचाल जानने नहीं पहुंचा, तो परिजन आक्रोशित हो गए जिसके बाद अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बनाने शुरू कर दिए, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में चिकित्सक एवं अस्पताल की एक महिला कर्मी मरीज के परिजन पर आग बबूला होते दिख रहे हैं। साथ ही साथ चिकित्सक भी मरीज को दवा लिख देने की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इधर लोगों का कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान चिकित्सक एच एन शर्मा ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते हैं और पेशेंट आने के बाद कभी कभी उन्हें फोन करके या फिर निजी क्लीनिक पर जाकर बुलाने के बावजूद हीं आते हैं। और चिकित्सक मरीज को देख कर पुनः अस्पताल से बाहर निकल अपने निजी क्लीनिक में चले जाते हैं। साथ ही अस्पताल के कई चिकित्सकों ने परबत्ता बाजार में अपना निजी क्लीनिक भी खोल रखा है और अधिकतर समय ऐसे चिकित्सक अपने क्लीनिक में ही बिताने पड़ अपनी दिलचस्पी देते हैं। इतना ही नहीं संभव हो तो अस्पताल से भी पैसेंट व मरीजों को अस्पताल छोड़ अपने साथ निजी क्लीनिक पर ले जाते हैं। जो कि सरासर ग़लत है।