रवींद्रनाथ ठाकुर ।नवगछिया: नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि सदन के भीतर जो भी हुआ वह गलत है. सदन हो या सड़क लोकतंत्र की मर्यादा का ख्याल रखना सबकी जिम्मेदारी है. लोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष को अपनी बात रखने का पूर्णतः अधिकार है किंतु सदन के भीतर राजद के विधायकों के द्वारा स्पीकर को बंधक बनाना, तोड़-फोड़ करना, अध्यादेशी के हाथ से बिल की प्रति छीन कर फाड़ना, सदन में मौजूद जवानों से उलझाना और अपशब्दों का प्रयोग करना अलोकतांत्रिक है. वहीं विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर करने के दौरान पूलिस के द्वारा बल का प्रयोग करना भी गलत है. ऐसे में सदन की मर्यादा को धूमिल करने वाले राजद के विधायकों और दोषी पूलिस कर्मियों पर सख्त कानून कारवाई हो…..
सदन की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले पर कार्रवाई हो: रवि कुमार Inquilabindia
सदन की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले पर कार्रवाई हो: रवि कुमार Inquilabindia
