खगड़िया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है और हर हर महादेव की गुंज से वातावरण गुंजायमान हो उठी है। वहीं खासकर परबत्ता प्रखंड के विभिन्न शिवालाओं में मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी।
साथ ही साथ श्रद्धालुओं ने व बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने महाशिवरात्रि व्रत उपवास रख घर में भी भगवान शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना करते दिखे। इतना ही नहीं कई शिव मंदिरों में शिव – भजन कीर्तन से माहौल पुरा दिन भक्तिमय बनी नजर आईं। वहीं कई शिवालाओ में भावपूर्ण भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खासकर मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग के भी शिवालय में भोजपुरी जगत् के कई सिनेज स्टार गायक – गायिका की संगीतमय आनंद लेने को लेकर दोपहर बाद से ही लोगों ने तैयारियां और चर्चाओं की बाजार लगाने प्रारंभ कर दिया। वहीं दोपहर बाद से भव्य शिव बारात के द्वारा कई आकर्षक झांकियां सजा पुरे क्षेत्र गाजे बाजे और कोलकाता के क्रुक धुम बैंड ताशा पार्टी के साथ भ्रमण किया। तत्पश्चात रात्रि जागरण कार्यक्रम का आगाज किया गया। वहीं मां भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग के रात्रि में रोशनी की अनुपम छटा देखने को मिल रहा है।
श्री राघवेन्द्र सर्वेश्वर शिव शक्ति मंदिर खजरैठा मंदिर , गंगेश्वर महादेव मंदिर मथुरापुर , डुमरिया खूर्द , कवेला गांव में स्थित शिवालय में पंडितों के द्वारा विशेष पूजन किया गया। साथ ही साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटी लगार, रूपोहली, मडैया, हरिणमार के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखी गई।
नयागांव शिरोमणिटोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से हीं श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना को लेकर तांता लगा रहा। वहीं तकरीबन दस बजे दिन में नगर भ्रमण को श्री रामेश्वर महादेव की बारात झांकी निकाली गई। जो शिरोमणिटोला दुर्गा मंदिर से निकलकर नयागांव मुख्य मार्ग होते हुए सतखुट्टी दुर्गा मंदिर प्रांगण होकर पुनः शिरोमणिटोला के दुर्गा मंदिर प्रांगण श्री रामेश्वर महादेव की बारात पहुंची, इस दौरान महादेव की बारात के स्वागत में घर की महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे युवक, युवतियां फूल, आक-धतूरा, बेलपत्र आदि की मालाएं एवं धूपबत्ती श्री रामेश्वर महादेव की शिवलिंग पर अर्पित कर रहे थे।
इधर डमरु, ढोलक ,शंख घंटा की आवाज से वातावरण गुंजायमान रहा। अंततः महिलाओं द्वारा लाबा भुजाई, गलसेदी, समधी मिलन आदि शादी के सभी रस्मों को करते नजर आए। वही मंदिर के पुजारी मनोज कुमार राय और बिजय सिंह ने बताया कि यहां हर वर्ष बाबा की शादी नियम और निष्ठा से किया जाता हैं। बाबा भोलेनाथ सब की मुरादे पूरी करती है और समस्त गॉंव वालो ने मिलकर बाबा के बरात में शामिल होते है। वहीं मौजूद ग्रामीण जैसे देवानंद सिंह, शंकर सिंह, भवेश सिंह, सुबोध कुमार, अमीत, गौतम, मिथलेश आदि ने भी इस शिव विवाह आयोजन को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किया।