शिवनंदनपुर गांव के एक दुकानदार को केस उठाने धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी।।

IMG 20210622 WA0145
IMG 20210621 WA0155

विर्गत 12 दिन पुर्व गांव के चार लोगों ने हथियार का भय दिखाकर 35 हजार सहित सोने कि चेन छिनतई किए थे।। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव मे विर्गत 12 दिन पूर्व गांव के चार लोगि ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए छिनतई का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले में पीड़ित सुहाना स्टील दुकानदार ज्योतिश बिंद ने बताया 7 तारीख को गांव के चार लोगों ने हथियार का भय दिखाकर 35 हजार 600 रुपया व एक सोने की चेन छिनतई किया हैं।

जिसका नाम हीरा बिंद ,अरविंद कुमार,सुलेखा देवी, शांति देवी हैं जो हथियार का भय दिखाकर घर के पास 35 हजार 600 रुपया कि छिनतई कर मारपीट करते हुए गाली गलौज किए हैं जिसमें एक सोने के चेन हिरा बिंद छिनतई किए हैं।इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।जिसका कांड संख्या 119/21है।थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गांव के चार लोगों के परिवार व उसके सहयोगी द्वारा दबाव बनाकर केस उठाने की धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही जा रही है ।जो इस घटना का सारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गतिविधि देखी जा सकती है।इस घटना के बारे मे स्थानीय थाना पुलिस को कहने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर हम लोगों के परिवार भयभीत हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *