भागलपुर शाहकुण्ड थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव मे अवैध बालु खनन के मामले मे आपसी रंजीश मे ताबडतोड गोली मार कर दो युवक की हत्या कर दिया गया ।वहीं इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि अबैध बालु खनन कर दिनदयालपुर गांव के बाहर मैदान मे बालु जमा कर रहे थे।तभी आपसी विवाद होने पर रुपेश कुमार28 वर्ष ,पिता उदय यादव,पता कुन्था,दुसरा राहुल कुमार पिता देवेन्द्र मंडल कमतपुर दोनो शंभुगंज का बताया जा रहा ।जिसे ताबडतोड गोली मार कर हत्या कर दिया गया हैं ।वहीं परिजनों के द्वारा अरविंद यादव पिता कामेश्वर यादव,दुसरा सकलदेव यादव पिता बलराम यादव के द्वारा गोलीमार कर हत्या की बात सामने आ रही हैं।वहीं घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुच कर घटना की छानबीन करते हुए।शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया हैं।
शाहकुण्ड थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव मे अबैध बालु खनन के दौरान दो युवकों को ताबडतोड गोलीमार कर हत्या।।
शाहकुण्ड थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव मे अबैध बालु खनन के दौरान दो युवकों को ताबडतोड गोलीमार कर हत्या।।
