जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 अंतर्गत बेगूसराय सह खगड़िया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए गए स्टैटिक/सेक्टर/ जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग किया गया, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु दिये गये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश। वहीं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 अंतर्गत बेगूसराय सह खगड़िया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 4 मई को होने वाले निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु स्टैटिक, सेक्टर, जोनल पदाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कल होने वाले मतदान के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारियों से तैयारी पूरी होने के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों, जोकि सभी सातों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वैश्म में बनाया गया है, पर आवश्यक बैरिकेडिंग पूरी करा लेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन में मतदाता के रूप में त्रिस्तरीय पंचायत समिति के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं। मतदान के दौरान पूरी सावधानी बरतनी है और मतदाताओं की पहचान करके मतदान की इजाजत दी जानी है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मतदान मत पत्रों के माध्यम से होगा और मतदाताओं द्वारा मतपत्र पर अधिमान अंकित करके मतपेटिका में डालना है। मतदान का समय पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान के उपरांत पोल्ड मतपेटिका को पूरी सुरक्षा के साथ बेगूसराय में कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति स्थित वज्रगृह पहुंचाना है।
वहीं स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान संबंधी प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे। मतदान परिसर के अंदर सिर्फ मतदाताओं को जाने की अनुमति दी जाएगी और कोई भी मतदाता अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। मतदाता को अपना मतदाता पहचान पत्र या फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ रखना होगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए एवं पेयजल भी रखा जाए। उम्मीदवारों की गाड़ियों का परिचालन मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नहीं होना चाहिए, इस बात पर ध्यान रखा जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है। निर्वाचन उपरांत विजय या समर्थन जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देनी है। मतदान केंद्रों से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रखनी है।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पेशेवर दृष्टिकोण अपनाएंगे। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की कोई कमी नहीं है, महिला बल भी दिया जा रहा है। रूट प्लानिंग अच्छे से करना है और प्रशासन द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य भी करना है। पूरे विश्वास, निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा के साथ अनुशासित रहते हुए काम करना है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए 7 स्टैटिक दंडाधिकारी, 4 सेक्टर दंडाधिकारी एवं 2 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दल के अध्यक्षों को पोल्ड मतपेटिका को वज्रगृह में पहुंचाने के रूट चार्ट की जानकारी देने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने सभी स्टैटिक दंड अधिकारियों को पोल्ड मतपेटिका को वज्रगृह तक पहुंचाने के दौरान अपना जीपीएस लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने उपस्थित स्टैटिक दंडाधिकारियों से मतपेटिका को खोलने और बंद करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इसका तरीका भी बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचन अभिकर्ताओं को पहचान पत्र देते हुए उनके बैठने की समुचित व्यवस्था कर देनी है। मतदान से पहले खाली मतपेटिका और मतदान के उपरांत इसे सील करने से पहले सभी अभिकर्ताओं को दिखा देना है। प्रेजाइडिंग ऑफिसर को उसी कक्ष में रहना है, जिसमें अन्य मतदान कर्मी रहेंगे।
वहीं मौके पर संयुक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, श्री अमन कुमार सुमन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री रंजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, खगड़िया श्री सुमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, गोगरी श्री मनोज कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।