शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

खगड़िया जिला अंतर्गत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AISF) के क्रांतिकारी युवाओं ने मिल वीर शहीद भगत सिंह,शिवराम हरि राजगुरु और सुखदेव थापर के श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु परबत्ता अंचल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मौजूद क्रांतिकारी युवाओं ने शहीदों के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात बारी बारी…

IMG 20220323 WA0007
IMG 20220309 WA0010 20

खगड़िया जिला अंतर्गत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AISF) के क्रांतिकारी युवाओं ने मिल वीर शहीद भगत सिंह,शिवराम हरि राजगुरु और सुखदेव थापर के श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु परबत्ता अंचल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मौजूद क्रांतिकारी युवाओं ने शहीदों के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात बारी बारी से देश के क्रांतिकारी तीनों शहीदों के गाथाओं को मौजूद दर्जनों युवाओं और बच्चे बच्चियों से समक्ष रखा। जहां मौजूद युवाओं ने जमकर इंकलाब जिंदाबाद,वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, क्रांतिकारी वीर शहीद अमर रहें, क्रांतिकारी वीर शहीद भगत सिंह..अमर रहें, क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु अमर रहें, क्रांतिकारी सुखदेव थापर अमर रहें आदि कई नारे का जमकर नारेबाजी किया।

IMG 20220323 WA0012
IMG 20220323 WA0006

वहीं मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन या ए.आई.एस.एफ परबत्ता अंचल अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा ने बताया कि शहीद भगत सिंह के विचारधारा को , इनके सपनो को आज के युवाओं को अपने अंदर जागृत करने की जरूरत हैं। जिस प्रकार अंग्रेजी शासन व्यवस्था के खिलाफ तीनों ने देश में जो क्रान्ति करके देश की आजादी के लिए इंकलाब जिंदाबाद कहते – कहते फांसी के फंदे पर बेहिचक झूलकर एक सच्ची देशभक्ति की निशानी व छाप छोड़ चले गए । वहीं आज हमसबों को भी इन सभी क्रान्तिकारी वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के क्रांतिकारी क्षणों को याद करके सच्ची श्रद्धांजलि दें और उनके सपनों को सत प्रतिशत पूरा करें। तभी उनकी आत्माओं को हमसब सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं और अपने आप को एक सच्ची हिन्दुस्तान के नागरिक होने का पहचान दे सकते हैं।

IMG 20220323 WA0008
IMG 20220323 WA0011

साथ ही साथ ए.आई.एस.एफ परबत्ता के सक्रिय सदस्य राहुल कुमार यादव ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह किस तरह फांसी पर चढ़ने से पहले लेनिन की विचारधारा को पढ़ते हुए एवं इंकलाब जिंदाबाद का नारा एवं साम्राज्यवाद मुर्दाबाद का नारा देते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए । भगत सिंह जेल में रहते हुए पूंजीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी इसी लड़ाई को आज जो देश की स्थिति बनी हुई हैं। आज के युवाओं को अपने देश के लिए, अपने हक के लिए तथा निजीकरण के खिलाफ लड़ने की जरूरत हैं । नहीं तो देश पूंजीवाद के हाथों में चला जाएगा और देश की स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाएगी। फिर हम सभी शहीद अमर क्रांतिकारियों के आत्मा को शांति नहीं दिला पाएंगे।

IMG 20220323 WA0016
IMG 20220323 WA0008 1
IMG 20220323 WA0014

वही मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन व ए.आई.एस.एफ के अंचल उपसचिव अमित कुमार, ऋषि कुमार , राजाराम कुमार, नीतीश कुमार ,पांडव कुमार ,श्रवण कुमार राज, अंकित कुमार, सौरभ कुमार ,अखिलेश कुमार समेत दर्जनों क्रांतिकारी युवा मौजूद थे।

IMG 20220323 WA0013
IMG 20220323 WA0015
IMG 20220323 WA0010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *