वैक्सीनेशन दिवस पर पुर्व जदयु प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमित कुमार रवि ने पंचायत मे वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान।।।
भागलपुर सुलतनगंज के कटहरा पंचायत मे पुर्व जदयु प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमित कुमार रवि ने वैक्सीनेशन दिवस को लेकर जागरूकता अभियान चलाए।इस दौरान पुर्व जदयु प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार रवि ने कटहरा पंचायत के विभिन्न वार्ड मे वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाकर स्वयंम वैक्सीन लिए।इस दौरान अमित कुमार रवि ने मिडिया को बताया कि कटहरा कुमारपुर के वैक्सीनेशन सेंटर कन्या मध्य विघालय कुमारपुर मे 18प्लस युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लेकर वैक्सीन लिए हैं।पुर्व मे भी 45 प्लस वैक्सीनेशन मे कटहरा पंचायत मे सर्वाधिक टिका करण का कार्य कटहरा पंचायत में किया गया हैं।जिससे हमारा पंचायत वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हो और कोरोना महामारी से मुक्त हमारा कटहरा पंचायत हो इसके लिए वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टिम मे वैकसीनेशन कार्य मे लगे हुए टिका कर्मी एएनएम अन्नु कुमारी, एटीएस बिईओ अमृता कुमारी, आशा फैस्लेटर संगीता कुमारी, आशा चंपा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी,प्रियंका देवी, नितु देवी,वार्ड सदस्य , युवा साथी सहित गणमान्य लोगों ने वैक्सीनेशन कार्य कराने मे बढचढ कर हिस्सा लेकर वैक्सीनेशन में भाग लिए।।