
खगड़िया जिले से एक बड़ी जानकारी मिली है, जहां खगड़िया जिला के परबत्ता थाना पुलिस कर्मियों द्वारा की विभिन्न मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के बदले सुस्ती दिखाने और परबत्ता थाना क्षेत्र के कई दुष्कर्म मामले में महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने से आक्रोशित ए.आई.एस.एफ क्रांतिकारी युवाओं और महिलाओं ने एकजुटता दिखा नारेबाजी कर थाना का घेराव किया। जिसको लेकर परबत्ता बाजार परिसर के तोरण द्वार से चलकर परबत्ता थाना के गेट पर ए.आई.एस.एफ ने बढ़ते हिंसा और लगातार हो रहे रेप कांड के खिलाफ परबत्ता प्रशासन का पुतला दहन किया गया। जहां आम आदमियों की भी सहभागिता दिखी। इतना ही नहीं ए.आई.एस.एफ जिला कार्यकर्ता चार्ली आर्या के द्वारा दिए गए आवेदन के चार आरोपियों में से दो आरोपियों से बिना सुचना बिनाव छानबीन कर नाम गायब करने से भी आक्रोशित ए.आई.एस.एफ क्रांतिकारी युवाओं और महिलाओं ने रिश्वत लेने की आरोप बता घंटों नारेबाजी कर परबत्ता थाना का घेराव किया।

वहीं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल ए.आई.एस.एफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन ने कहा “माधवपुर की पीड़िता आज भी न्याय के लिए गुहार लगा रही है। कुछ लोग बता रहे थे कि उनके परिवार वाले गांव छोड़कर पलायन कर गए! प्रशासन अगर नाकाम है, लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने में तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़कर कोई और काम धंधा शुरू कर देना चाहिए और पुलिस कप्तान अमितेश कुमार को भी ऐसे थानाध्यक्ष पर निगरानी कर छानबीन कर अपने औहदे का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। अंततः अगर रेप पीड़िता और चार्ली को न्याय नहीं मिला हम चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!”

वहीं ए.आई.वाई.एफ के जिला सचिव केशव कुमार ने कहा कि “थेभय गांव निवासी शशिकांत मंडल के सुपुत्र सह छात्र नेता चार्ली आर्या के साथ मारपीट हुई थी ! जिसके कारण दबंगों द्वारा इस मारपीट में उसके परिवार को पीटकर बुरी तरह जख्मी भी कर दिया था और उस अपराधी का नाम जिसने चार्ली के परिवार को सबसे ज्यादा चोट दिया। उसका नाम ही DSP साहब ने सुपरविजन करके हटा दिया ! कैसी भाई चारा है सर…या बोलिये कितने पैसा खाएं हैं !”

अंततः परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि संध्याकाल में कुछ लड़कों द्वारा अचानक बिना किसी अनुमति के धावा बोला गया और अपनी मांग रखा गया, इसको लेकर मुझे अभी इस मामले पर जानकारी नहीं है फिलहाल सूचना मिलने पर संबंधित थाने को अति शीघ्र इस मामले की छानबीन कर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और दुष्कर्म लगातार महिला थाना के द्वारा छानबीन कुर्की जब्ती की जा रही है लेकिन आरोपी फरार दिख रही है। फिर भी हम लोग के द्वारा पूरी कोशिश रहेगी जल्द से जल्द इस मामले की छानबीन कर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

मौके पर ए.आई.एस.एफ के अंचल सचिव चार्ली आर्या, अंकित कुमार, ऋषि कुमार, रितेश, फुटस, पिंकेश, हैप्पी राज, चिंटू, चांदनी आर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।