विभिन्न मांगों को लेकर युनिवर्सिटी परिसर में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में पैट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी होने और प्रभारी वॉइस चांसलर के अनुपस्थित होने के कारण तथा स्थाई वाइस चांसलर के मांग को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय को बंद करा होने वाले विभिन्न कार्यों को स्थगित कराया । जिसको लेकर युनिवर्सिटी में पुरा दिन हलचली माहौल…

IMG 20220224 WA0025
IMG 20220224 WA0026

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में पैट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी होने और प्रभारी वॉइस चांसलर के अनुपस्थित होने के कारण तथा स्थाई वाइस चांसलर के मांग को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय को बंद करा होने वाले विभिन्न कार्यों को स्थगित कराया । जिसको लेकर युनिवर्सिटी में पुरा दिन हलचली माहौल बन रही। वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी दिखाने के लिए युनिवर्सिटी के अंदर नारेबाजी कर और टायर जलाकर राज्यपाल और कॉलेज व्यवस्था के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

IMG 20220224 WA0027

वहीं छात्रों के द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर स्थाई वाइस चांसलर के मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का भी विरोध किया गया । जिसको लेकर मौजूद छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय को अतिशीघ्र स्थाई वाइस चांसलर दिया जाय। क्योंकि प्रभारी वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी में नहीं रहने के कारण छात्रों का अधिकांशतः कार्य प्रभावित रहता है । अंततः छात्रों का मांग है कि पैट के रिजल्ट हुई में हुई गड़बड़ी को अतिशीघ्र सुधार किया जाय। मौके पर आइसा नेता हेमंत कुशवाहा, अंबुज आनंद सुमन यादव नीरज अमित सीआईएसफ के मोहम्मद नसीम परवेज आलम फैज खान आदित्य राज मोहम्मद हसन संतोष वंचित छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपंकुर लाल और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के खगड़िया जिला सह सचिव प्रशान्त सुमन, चार्ली आर्या आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

IMG 20220224 WA0028

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *