
तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में पैट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी होने और प्रभारी वॉइस चांसलर के अनुपस्थित होने के कारण तथा स्थाई वाइस चांसलर के मांग को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय को बंद करा होने वाले विभिन्न कार्यों को स्थगित कराया । जिसको लेकर युनिवर्सिटी में पुरा दिन हलचली माहौल बन रही। वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी दिखाने के लिए युनिवर्सिटी के अंदर नारेबाजी कर और टायर जलाकर राज्यपाल और कॉलेज व्यवस्था के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं छात्रों के द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर स्थाई वाइस चांसलर के मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का भी विरोध किया गया । जिसको लेकर मौजूद छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय को अतिशीघ्र स्थाई वाइस चांसलर दिया जाय। क्योंकि प्रभारी वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी में नहीं रहने के कारण छात्रों का अधिकांशतः कार्य प्रभावित रहता है । अंततः छात्रों का मांग है कि पैट के रिजल्ट हुई में हुई गड़बड़ी को अतिशीघ्र सुधार किया जाय। मौके पर आइसा नेता हेमंत कुशवाहा, अंबुज आनंद सुमन यादव नीरज अमित सीआईएसफ के मोहम्मद नसीम परवेज आलम फैज खान आदित्य राज मोहम्मद हसन संतोष वंचित छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपंकुर लाल और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के खगड़िया जिला सह सचिव प्रशान्त सुमन, चार्ली आर्या आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।
