सुलतानगंज के कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष. विनय शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बाढ ग्रस्त ईलाकों मे सुखा राशन.वितरण किए
भागलपुर सुलतानगंज के कोग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाढ ग्रस्त ईलाकों मे बाढ राहत सामग्री का वितरण करने पहुचे।इस दौरान विनय शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दौ सो परिवारों को चुडा,गुड,केला,ब्रेड बिस्कुट बांटे गए।लेकिन बाढ पिडितो का हुजूम देखते ही कोग्रेस कार्यकर्ताओं का सुखा राशन कम पड गया था।।वहीं बाढ प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा अबतक कोई सहायता नहीं मिला हैं।कोग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विनय शार्मा द्वारा राहत सामग्री दि गई।वहीं कोंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा ने मिडिया को बताया कि बिहार सरकार नितिश कुमार को बाढ.ग्रस्त ईलाको मे बढचढ मदत करनी चाहिए ।जिससे बाढ ग्रस्त परिवारों का जीवन.यापन हो सके।लेकिन सरकार द्वारा अबतक एक भी परिवारों को सरकारी लाभ नहीं मिल पाया हैं।वहीं संजय जैन.ने भी विनय शर्मा के बातो को सर्मथन देते हुए कहा कि सरकार को बाढ पिडितो कि मदत करनी चाहिए सरकार से मांग करते हैं कि बाढ ग्रस्त परिवारों राशन उपलब्ध कराए।इस दौरान कोग्रेस कार्यकर्ता राजा जयसवाल, विनोद यादव, अनुज.साह,लखनलाल मंडल,दिनकर मंडल उर्फ दिनु,सिकंदर पासवान, सियाराम शर्मा सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।।