नवगछिया पुलिस जिला के जदयू कार्यकर्ता मंगलवार को बिहपुर प्रखंड स्थित सैयद पीर मांगन शाह रहमतुल्लाह वा्वा मजार पर करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चादर पोशी कर समाज में शांति भाईचारे बना रहे एवं निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी जिसमें इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि श्री त्रिपुरारी भारती जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साह एवं बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने सामूहिक रूप से चादर पोशी किए जिसमें बढ़ते करोना महामारी से बचाव के लिए तथा बिहार में शांति-अमन चेन कायम रहे इसके लिए मांगन सा से सामूहिक रूप से दुआ मांगे जिसमें मेला कमेटी के अध्यक्ष इरफान आलम ने सम्मानित सभी प्रतिनिधियों को चादर देकर सम्मानित किए इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सदानंद मंडल, मनोज लाल, चंदन कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, लालमोहन मंडल मौजूद थे
विधायक प्रतिनिधि ने किया चादर पोशी नवगछिया ।। InquilabIndia
विधायक प्रतिनिधि ने किया चादर पोशी नवगछिया ।। InquilabIndia
