विधानसभा मार्च को लेकर किसानसभा जागरण रथ रवाना INQUILABINDIA

IMG 20210322 WA0075

पटना में विधानसभा मार्च को लेकर किसानसभा का जागरण रथ पांचवें दिन रविवार को बिहपुर से रवाना होकर सुल्तानगंज के मीतीचक पहुंचकर दूसरे चरण के इस जत्थे का समापन हुआ।इससे पूर्व शनिवार की शाम जत्था बिहपुर पहुंचने के पूर्व पूरे दिन प्रखंड के बभनगामा, सोनवर्षा,झंडापुर,बिहपुर बाजार,स्टेशन गोलंबर,मड़वा महंत स्थान चौक समेत नारायणपुर प्रखंड के कई गांवों में सघन जनसंपर्क व 12नुक्कड़सभा किया।जिला संयोजक कामरेड निरंजन चौधरी,बालेश्वर गुप्ता,सुदामा प्रसाद सिंह,छोटेलाल यादव,हिमांशु कुमार,शारदा सुमन चौधरी च चेतन चौधरी आदि ने कहा कि इस दौरान इस जत्थे को आमजन व किसानो का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है।बिहार किसानसभा की मांग है कि किसान विरोधी तीनो काले कानून की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कानून बने, स्वमीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए,किसानों के सभी प्रकार की कर्ज माफी एवं 60 वर्ष के उपर वाले सभी किसानों को 10 हजार रूपया मासिक पेंशन दिया जाए।24 को विधानसभा मार्च के लिए किसानसभा के बैनर तले इलाके के किसान सोमवार को पटना के लिए कूच किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *