वायरल सोनाक्षी की मदद करने को उठ रहे कई फरिश्तों के हाथ

IMG 20220529 WA0021
IMG 20220506 WA0009 23

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

बचपन से लेकर अब तक 10 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी कुमारी एक पैर पर दिव्यांग होने पर मजबूर एक पैर पर चलने को विवश थी। लेकिन अब लेकिन अब बहुत जल्द एक पैर पर खुदा खुदा कर नहीं बल्कि दोनों पैरों पर स्कूल जाएगी क्योंकि इनके सहयोग को लेकर इन दिनों मदद के लिए उठ रहे हैं कई फरिश्ते के हाथ। फोटो व वायरल वीडियो देख आपको खुद मालूम हो रही होंगी कि बच्ची एक पैर से विकलांग हैं। वहीं दिव्यांग सोनाक्षी कुमारी गोगरी बाजार के बरूण पंडित की पुत्री है। इस बच्ची के अन्दर पढ़ाई करने की ऐसी जुनून हैं कि वैशाखी के सहारे स्कूल जाती हैं। आज तक दुर्भाग्यवश इस बच्ची के मदद के लिए कोई आगे नहीं आया था। लेकिन वायरल होने के बाद अब कई फरिश्तों के हाथ इन पर मदद के लिए उठ रहे हैं।

IMG 20220529 WA0022
IMG 20220309 WA0010 23

जहां जदयू के प्रवक्ता मनमन बाबा को इस विकलांग बच्ची के बारे में पता चला कि बिना देर किए आव देखा ना ताव और फौरन पहुँच गए सोनाक्षी के घर और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सोनाक्षी के पिता से परबत्ता विधायक से बात कराया । वहीं वीडियो कॉलिंग पर प्रवर्तक जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि वह सोनाक्षी के लिए हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है और मदद करेंगे । बहुत जल्द सोनाक्षी अपने पैरों पे चल कर स्कूल जायगी। अगर इसकी जानकारी मुझे पहले होती तो अबतक सोनाक्षी अपने पैरों पे चलकर स्कूल जा रही होती। खैर कोई बात नही बहुत जल्द बच्ची अपने पैरों पे चलेगी जो भी खर्चा होगा, उसे मैं उठाऊंगा। आपको कोई चिंता नहीं करना है। ऐसा परबत्ता विधायक डॉ संजीव जी ने सोनाक्षी के पिता वरुण पंडित जी को कहा। वही उनके इस कदम से से सोनाक्षी के परिवार सहित स्थानीय लोगो में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। विधायक ने सोनाक्षी सहित उनके परिवार वालो से भी बात की।

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते हीं खगड़िया जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने भी सोनाक्षी से बात की और हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया इधर जिलाधिकारी ने बताया कि सोनाक्षी का कृत्रिम पैर तैयार है और 1 जून को लगवाने वाले उपकरण वितरण किया कि उन्हें या बैठ कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दिव्यांश सोनाक्षी कुमारी की वायरल वीडियो के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया हैं। रविवार को उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से सोनाक्षी से बात की और उन्हें कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का वादा किया है। साथ ही साथ सोनाक्षी की पढ़ाई की भी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *