रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया- प्रदेश के आह्वान पर नवगछिया में महागठबंधन समर्थित बिहार बंद को पूर्णतया सफल बनाया गया। जिसमें राजद, भाकपा, माले, सीपीआई, सी एम तथा कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने दलगत झंडे को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महँगाई, किसान बिल के विरुद्ध शुक्रवार को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द के आह्वान को सफल बनाया। सभी बिहारवासियों ने इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नीतीश सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद किया। श्री झा ने कहा कि नीतीश सरकार से पूछना हैं क्या सदन में किसी बिल का विरोध पहली बार हुआ है? ये जरूर पहली बार हुआ है कि पुलिस ने बंदूक की नोंक पर अपना ही बिल पास कराने का काम किया। राजद के जिला महासचिव संजय मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने जो काला कानून पेश किया है, उसको वापस लेना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि जब तक इस बिल को पूर्णतया रद्द नहीं किया जाता महागठबंधन तब तक संघर्ष करता रहेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, सतीश यादव, मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ राजद समर्थकों ने मकंदपुर चौक पर सी एम नीतीश कुमार का पुतला जलाकर नीतीश सरकार का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी किया।