लालू जी के जन्मदिन पर हुआ पौधारोपण
रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 74 वें जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा “पौधारोपण” किया गया है।
युवा राजद के पूर्व प्रवक्ता शुभम कुमार के नेतृत्व में साईंनगर सहौरा में लालू प्रसाद यादव के अवतरण दिवस पर पौधारोपण किया गया ।
लालू जी के जन्मदिन को राजद ” सामाजिक न्याय सदभावना दिवस ” के रूप में मना रही है। गरीबों के मुखर आवाज के रूप में लालू जी की पहचान रही है इसलिए उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों एवं गाँवों में समाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में गरीबों के बीच भोजन भी कराया गया||