लगातार तीसरे दिन भी गांव में पहुंची अभाविप की आरोग्य रक्षक टीम, तीन दिन में 1500 से अधिक लोगों की जांच

लगातार तीसरे दिन भी गांव में पहुंची अभाविप की आरोग्य रक्षक टीम, तीन दिन में 1500 से अधिक लोगों की जांच

IMG 20210603 WA0137

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन अभाविप कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम प्रमुख शिवम झा के नेतृत्व में गोसाईंगांव एवं संतनगर में कार्यक्रम प्रमुख सुमित चौधरी के नेतृत्व में तीसरे दिन लगभग 700 से ज्यादा ग्रामीणों का स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीजन लेवल टेस्ट किया। नगर मंत्री विश्वास वैभव ने बताया कि तीन दिन में लगभग 1500 लोगों की जांच हुई है। एबीवीपी नवगछिया के कार्यकर्ता अच्छे से कार्यक्रम सफ़ल बनने में लगें हुए हैं।ग्रामीण युवाओं और छात्रों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।सभी लोग नगर कार्यक्रम प्रभारी राहुल शर्मा में नेतृत्व में कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख विश्वजीत चौधरी ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता ग्रामीणों को मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का उपयोग करने के लिए भी सलाह दे रहे। सभी लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं।मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी राहुल शर्मा, नगर मंत्री विश्वास वैभव, नगर सह मंत्री शिवम कुमार झा, कला मंच प्रमुख विश्वजीत चौधरी, नगर सह एसएफएस प्रमुख अभिषेक कुमार,शिवम झा, सुमित चौधरी, राहुल राज, बजरंगी शर्मा, अंशु राज, जुली कुमारी, काजल कुमारी, सागर झा, रोहित झा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *