रेड अलर्ट पर बिहार के 31 जिले, जानिए क्या होता है मौसम विभाग का Red Alert

रेड अलर्ट पर बिहार के 31 जिले, जानिए क्या होता है मौसम विभाग का Red Alert

Screenshot 20210528 120204

यास चक्रवर्ती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के 31 जिलों के लिए रेड अलर्टजारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि यास तूफान का बिहार में व्यापक असर 26 मई की शाम से 30 मई तक देखने को मिलेगा. वहीं, बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी से ही देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश हो रही है.

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *