राज्य में हेल्थ एमरजेंसी की घोषणा हो: नीतेश यादव ।।

राज्य में हेल्थ एमरजेंसी की घोषणा हो: नीतेश यादव ।। InquilabIndia

WhatsApp Image 2021 04 24 at 12.23.14

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी नीतेश कुमार यादव ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग किया है राज्य में हेल्ड एमरजेंसी की घोषणा हो।

विदित है कि राज्य में करोना चरम पर है ऐसी स्थिति में आम आदमी काफी संकट में है आम लोगों की परेशानी महसूस कर रहा हूं जिसे आपसे साझा कर रहा हूं।

  • वर्तमान में हेल्पलाइन आम लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं इन हेल्पलाइन नंबर को बढ़ाने की जरूरत है।
  • राज्य के अस्पतालों में वेंटीलेटर की भारी कमी है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है
  • राज्य सरकार छोटे पड़े अस्पतालों में वेंटिलेटर के लिए फंड उपलब्ध करवाये।
  • राज्य में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करते हुए सभी अस्पतालों में 50℅ प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जाए।
  • हर दिन मेडिकल बुलेटिन जारी करें रेमडेसिविर दवा ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी दें जिससे आम लोगों में भय और अफरा-तफरी का माहौल खत्म हो।
  • सभी अस्पतालों में एक हेल्प डेस्क बने अस्पतालों में भर्ती के लिए लोग पैनिक हैं अस्पताल भी दबाव झेल रहे है
    इस व्यवस्था से अस्पतालों पर दवाब कम होगा।
  • वार्ड गांव ब्लॉक स्तर पर मरीजों की जांच की व्यवस्था हो जिससे अस्पताल की और उन्हें दौड़ना नहीं पढ़े घरों पर उनके लिए दवा की व्यवस्था हो
  • अंतिम संस्कार की व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है
  • सरकार आम लोगों को एंबुलेंस की मुफ्त सेवा उपलब्ध कराएं और इसके भाड़ा को भी तय करने की आवश्यकता है।
  • आपात स्थिति को देखते हुए ब्लाक स्तर पर स्कूल कॉलेज हॉस्टल आदि को अस्थाई अस्पताल के रूप में तैयार किया जाए इससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में सामना किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *