
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित मां भगवती क्लब डुमरिया बुजुर्ग के तत्वाधान में मां भगवती स्थान के प्रांगण में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुई, जिसमें फाइनल मुकाबला मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश और रतनपुर, बिहार के बीच खेला गया। जहां रतनपुर, बिहार की टीम ने 3 – 0 से चमचमाती शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। वहीं इस रोमांचक फाइनल मैच के फाइनल मुकाबले को विधान पार्षद सह खगड़िया बेगुसराय स्थानीय निकाय एम.एल.सी रजनीश कुमार ने विधिवत उद्घाटन और सभी खिलाड़ियों का पात्र परिचय कर उत्साह बढ़ाया।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए विधान पार्षद सह खगड़िया बेगूसराय निकाय व एम.एल.सी. रजनीश कुमार ने कहा कि डुमरिया बुजुर्ग गांव के द्वारा यह आयोजन जितना सोशल मीडिया और अन्य लोगों के द्वारा सुनने को मिलती थी, हकीकत में वैसी हीं भव्य दिखी और गांव के युवाओं के दिलों में खेल को लेकर जो उत्साह मैंने देखा, वह बिल्कुल काबिले तारीफ है। डुमरिया बुजुर्ग गांव में इतनी बड़ी मां जगदंबा का भव्य व विशाल मां भगवती मंदिर का प्रांगण निश्चित रूप से इस गांव के ऐतिहासिकता को और परंपरा को आगे के दौर में पुर्ण सफलता का संदेश देता है। इतना ही नहीं इस गांव के द्वारा मुझे पुस्तकालय निर्माण की एक मांग आई है, जिसको लेकर सबसे पहले मैं मां भगवती, मां जगदंबा से आशीर्वाद मांगता हूं कि आगामी चुनाव में भारी मतों से विजई होने की। इसके तत्पश्चात अगले दुर्गा पूजा के पहले इस गांव में भव्य रुप से एक भव्य पुस्तकालय का निर्माण कर केवल शिलान्यास ही नहीं, बल्कि उद्घाटन कर दिखाऊंगा।


वहीं पहली दिन शनिवार को टेस्ट मैच के पहले रोमांचक मुकाबले में बनारस और शेरपुर (मिर्जापुर) में शेरपुर मिर्जापुर की 2-1 से हुए विजई, दुसरे बार भागलपुर और बेगुसराय के बीच हुई भिड़ंत में भागलपुर 2-0 से हुई विजई, तीसरी बार भवनाथपुर और डुमरिया बुजुर्ग के बीच महामुकाबले में डुमरिया बुजुर्ग 2-0 से हुई विजई, चौथी बार रतनपुर और मिर्जापुर के बीच हुई रोमांचक मैच में मिर्जापुर भी 2-0 से हुए विजई, पांचवी बार शेरपुर और डुमरिया बुजुर्ग के बीच हुई रोमांचक मुकाबले में शेरपुर 2-0 से जीत हासिल किया, वहीं छठे बार भागलपुर और रतनपुर के बीच हुई रोमांचक मुकाबले में रतनपुर 2-1 से हुए विजई, सातवें पारी खेल में मिर्जापुर और बेगुसराय के बीच महामुकाबले में बेगुसराय 2-0 से हुए विजई, और आठवें पारी में डुमरिया बुजुर्ग और वाराणसी के बीच हुई रोमांचक मुकाबले में डुमरिया बुजुर्ग 2-1 से विजई हुए।


वहीं दुसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल मैच में पहला मुकाबला बिहार के रतनपुर और उत्तर प्रदेश के शेरपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें बिहार के रतनपुर टीम ने 3 -2 से जीत हासिल किया और दूसरा मुकाबला मिर्जापुर और डुमरिया बुजुर्ग के बीच खेला गया । जिसमें मिर्जापुर ने डुमरिया बुजुर्ग को 3-0 से हराकर शानदार जीत हासिल किया। इस प्रकार डुमरिया बुजुर्ग की बुरी तरह से हुई हार। अंततः रविवार देर शाम को रतनपुर और मिर्जापुर के बीच हुई फ़ाइनल रोमांचक मुकाबले में रतनपुर ने मिर्जापुर को 3 – 0 से हराकर चमचमाती शिल्ड पर अपना हक जमाया।


इसके तत्पश्चात विजेता और उपविजेता दोनों टीम को विधान पार्षद सह खगड़िया बेगूसराय के स्थानीय निकाय व एम एल सी रजनीश कुमार ने अपने हाथों से चमचमाती शिल्ड प्रदान किया। साथ ही साथ वहीं मौजूद बिहार वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष अखिल राज जिला महामंत्री भाजपा पूर्व जिला परिषद सुमित्रा देवी राय भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवक्ता चमन सिंह, अमरनाथ चौधरी, निरंजन चौधरी, मन्टु कुमार, पंचायत समिति मिथलेश कुंवर, मनोज चौधरी, शिक्षक हरिनंदन मिश्र, विधान मिश्रा, राजीव मिश्रा, पियुष हजारी, शिक्षक वेदानंद कुमार, बिकेश राय, बिनय चौधरी आदि ने मौजूद अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का एक एक कर चादर और मैडल प्रदान कर सम्मान किया। वहीं मौजूद परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सतीश मिश्रा को चादर और मैडल से सम्मान किया ।


वहीं इस महामुकाबले में चार चांद लगाने हेतु बिहार वाॅलीबाॅल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजय राय, इवेंट सचिव नीलकमल राय ने भी बीच बीच में खिलाड़ियों का परिचय कर उत्साहवर्धन का कार्य किया। वहीं इस राज्यस्तरीय वाॅलीबाॅल टुन्नामेंट मैच में रेफरी व निर्णायक की भूमिका टुनटुन कुंवर और अनिल राय निभा रहे थे।



वहीं मौजूद सुधाकर राय, विनय चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, रजनीश चौधरी, सतीश मिश्रा, फंटूश चौधरी, विजय राय, भूषण कुंवर ,पंकज चौधरी उफ लूखो, रूपेश चौधरी, विनीत चौधरी, गौरव शांडिल्या, सुदर्शन राय, नवनीत कुमार आदि ने कहा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों व कस्बों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है। वही स्कोरर के रूप में ललन चौधरी एवं हरिनंदन मिश्र कॉमेंटेटर के रूप में वेदानंद मिश्रा और अमित कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण दर्शकों की मौजूदगी दिखी।