रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया। राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत ऐपवा के जिलासचिव कॉमरेड रेणु देवी ने अपने निवासस्थान पर कोरोनो प्रोटोकॉल को मानते हुए प्रदर्शन की ।
कॉमरेड रेणु देवी ने नीतीश- मोदी सरकार से माँग किया कि कोरोना जैसे महामारी काल मे भी जब आम तौर पर पूरा देश बेरोजगारी के संकट से मुकाबला कर रही है , गरीब महिलाओं से ऋण की वशूली जारी रखे हुए है । ये सिर्फ निंदनीय ही नही बल्कि कोरोनो संकट के काल के गाल में धकेल देने की स्थिति पैदा कर दी है। आम तौर पर गरीबों के सामने खाने- पीने का संकट है , शरीर के अंदर इम्युनिटी बनाये रखने की स्थिति बहुत ही नाजुक है । इस विपदा की घड़ी में ऋण की वशूली के बजाय ऋण की माफ़ी करते हुए मदद के उपाय करने चाहिए ।
उन्होंने कहा कि नीतीश- मोदी की सरकार कोरोना से लड़ने के उपाय करने के बजाय सिर्फ बयानवाजी कर रही है , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रेफरल अस्पताल तक ऑक्सीजन और वेंडिलेटर से युक्त करने की मांग की ।उन्होंने जनता से अपील की की हिम्मत से कोरोना का मुकाबला करें और घरेलू उपाय का भी हसमेस प्रयोग करें , प्रदर्शन में दयावती देवी , अभिलाषा देवी , अमृषा भारती शामिल थी ।