भागलपुर जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से मांग की है।कि लॉकडाउन की स्थिति में गांव ग्राम की जो व्यवस्था चरमरा गई है। उसमें जो ओप्रवासी एवं प्रवासी श्रमिक है। उनको यथाशीघ्र रोजगार मुहैया करवाया जाए एवं जितना दिन श्रमिक भाई अपने घरों में रहा है। उनको बेरोजगारी भत्ता देकर उनकी आर्थिक स्थिति जो चरमरा गई है। उसे सुदृढ़ किया जाए तथा जन वितरण प्रणाली के द्वारा उन सभी श्रमिक भाई को सरकार मुफ्त राशन दिलाने की व्यवस्था करें गांव ग्राम में श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।यदि उन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराया गया तो उसका जीवन यापन पर संकट पैदा हो जाएगा।राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार से अनुरोध किया। उन्हें शीघ्र रोजगार मुहैया कराए यदि ऐसा नहीं होता है। तो राजद कोरोना नियमों का पालन करते हुए।लॉकडाउन समाप्त होने पर चरणबद्ध तरीके से सरकार की विफलता श्रमिकों को रोजगार एवं किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरोध में लॉकडाउन समाप्त होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
राजद के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से श्रमिकों के रोजगार सहित अन्य मांगो को नहीं देने पर होगा आनदोलन।।
राजद के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से श्रमिकों के रोजगार सहित अन्य मांगो को नहीं देने पर होगा आनदोलन।।
