Site icon INQUILAB INDIA

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM NITISH KUMAR ) ने किया वर्चुअल उद्घाटन

IMG 20220525 WA0007

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित महद्दीपुर गांव में करोड़ों की लागत से बनी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ( NITISH KUMAR ) ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। वही मुख्यमंत्री के वर्चुअल व डिजिटल के वक्त खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर और परबत्ता जदयू ( MLA ) विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की संयुक्त उपस्थिति के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन कराया गया। जिसको लेकर क्षेत्रों में खुशियों की एक अलग लहर छात्र – छात्राओं के बीच सहित ग्रामीणों के बीच में फैली हुई हैं।

इतना ही नहीं प्रत्यक्ष रूप से परबत्ता जदयू ( JDU ) विधायक ( MLA ) प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा ने भी फीता काटकर दर्जनों लोगों के समक्ष उद्घाटन किया। वही विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्राओं को अब इधर उधर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि जो सुविधाएं अन्यत्र जगहों पर अन्य कॉलेजों में उपलब्ध होती थी वह सारी सुविधाएं अब यहां पर भी मिलेगी. साथ ही साथ छात्र छात्राओं को अपने क्षेत्र में पढ़ने का मौका बेहतर सुविधाओं के साथ मिलेगा यह राजकीयकृत पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लिए 35 कड़ोड़ 14 लाख 39 हजार 921 रुपए से भवन निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

देखिए खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने क्या कहा

वहीं इस कॉलेज उद्घाटन को लेकर एनडीए ( NDA ) के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया कि खगड़िया के विकास के लिए यह पॉलिटेक्निक कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और एनडीए ( NDA ) की सरकार जो कार्य किया, वह जनता के सामने हैं। बिहार के लगभग जिला में आईटीआई ( IIT ) कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज ( Polytechnic College ), इंजीनियरिंग कॉलेज ( Engineering College ), मेडिकल कॉलेज ( Medical College ) जिस रफ्तार से खुल रहे हैं, निश्चित वह दिन दूर नहीं कि पूरे भारत में बिहार भी विकास के क्षेत्र में अन्य राज्य से पीछे नहीं रहेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो एनडीए ( NDA ) का सदस्य हूं।

देखिए परबत्ता जदयू विधायक ( JDU MLA ) डाक्टर संजीव कुमार ने क्या कहा

वही परबत्ता जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है, पॉलिटेक्निक कॉलेज। इसके लिए मेरे पिताजी पूर्व मंत्री आरएन सिंह का प्रयास हैं। मैंने भी परबत्ता क्षेत्र को तकनीकी क्षेत्र में परिवर्तित करने का जो सपना देखा था। वह एक के बाद एक पूरा कर रहा हूं। अब जल्द ही नर्सिग कॉलेज की शुरुआत होगी। वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया हैं। महद्दीपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के खुल जाने से जो छात्र छात्राओं को सब पहले पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था। इसके बाद में अच्छा छात्रों के अभिभावकों को मोटी रकम चुकानी पड़ती थीं। उससे मुक्ति मिलेगी, यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं रहने से प्रतिभा होने के बावजूद छात्र छात्राओं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पॉलिटेक्निक पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। अंततः यह कॉलेज एक नई दिशा तय करेगा। स्थानीय क्षेत्र में सरकारी महिला कॉलेज खुलने से बच्चे व अभिभावकों को राहत मिलेगीं। तरक्की के नए अवसर खुलेंगे ग्रामीण परिवेश में बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी।

देखिए खगड़िया सांसद प्रतिनिधि बाबुलाल सौर्य ने क्या कुछ कहा

वही सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने बताया कि खगड़िया पॉलिटेक्निक कॉलेज की पढ़ाई प्रारंभ हैं, जो अस्थाई रूप से कटिहार में चल रहा है और अलौली इंजीनियर कॉलेज की भी पढ़ाई प्रारंभ हैं, जो अस्थाई रूप से पूर्णिया चल रही हैं। दोनों जगह पर छात्र छात्रा पढ़ रहे हैं और उनकी समस्या पर भी सांसद की पहली नजर हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 9 कमरे हैं। यह भवन सभी सुविधाओं से लैस हैं। इसमें प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन कार्यशाला 33 छात्रावास, जिसमें 2 लड़के के लिए और 1 लड़कियों के लिए हैं। छात्रावास में प्रत्येक छात्रावास की क्षमता 252 के आसपास हैं। प्राचार्य आवास के साथ-साथ कर्मचारी आवास भी है। जबकि कर्मियों का टाइप और आवास भी हैं। इसके अतिरिक्त भी सभी सुविधाओं से लैस हैं। यह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जिसका उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया गया।

देखिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य रवि कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर क्या कुछ कहा

वहीं मौजूद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य रवि कुमार ने बताया कि यहां प्रत्येक सत्र में 252 छात्र को पढ़ने का अवसर मिलेगा। इसमें चार ब्रांच की पढ़ाई होगी। असैनिक अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण और इलेक्ट्रॉनिक अभियंत्रण की पढ़ाई होंगी। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज की शुरुआत वर्ष 2019 से हो चुकी हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मेहंदीपुर के छात्र का टैगिंग इस समय कटिहार से चल रहा हैं। अब उद्घाटन हो चुकी है तो यहीं पढ़ाई शुरू हो जाएगा। मौके प्रोफेसर अमीत कुमार, प्रोफेसर अजीत कुमार, देवेश कुमार, राहुल कुमार देव, भास्कर कुमार समेत दर्जनों एनडीए और जदयू कार्यकर्ता सह पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version