रघुवीर सहाय के जन्मदिन के अवसर पर काव्यगोष्ठी का आयोजन

कविता-कानन साहित्य कला मंच के द्वारा 09/12/2021को समकालीन हिन्दी कविता के महत्वपूर्ण स्तंभ रघुवीर सहाय के जन्मदिन के अवसर पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के चालिस कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं का काव्यपाठ किया । कार्यक्रम का प्रारंभ तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में भारत के पहले…

काव्यगोष्ठी

कविता-कानन साहित्य कला मंच के द्वारा 09/12/2021को समकालीन हिन्दी कविता के महत्वपूर्ण स्तंभ रघुवीर सहाय के जन्मदिन के अवसर पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के चालिस कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं का काव्यपाठ किया । कार्यक्रम का प्रारंभ तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 सैनिकों के शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली देकर की गई । कवि सुधीर श्रीवास्तव के द्वारा रघुवीर सहाय के जीवन पर प्रकाश रखते हुए काव्य पाठ किया गया वही कवयित्री ममता सिंह झा के द्वारा रघुवीर सहाय के रचना का काव्यपाठ किया गया । कवि रमांकान्त त्रिपाठी ‘रमन’ एवं मनोज पांडे ने कार्यक्रम में उम्दा पस्तुती कर समा बांधा । कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र लखनउ की 12 वर्ष की नवांकुर कवियित्री प्रियांशी मिश्रा रही जिसने पहली बार किसी मंच को साझा करते हुए समसमायिक विषय पर उम्दा काव्यपाठ किया । झारखंड के कवि नेतलाल यादव ने बेहतरीन प्रस्तुती से उपस्थिति दर्ज की वहीं रांची के साधना कुमारी ने अंगिका एवं हिंदी के संयोजित भाषा में काव्यपाठ किया । राजस्थान के नागेंन्द्र बाला बारेठ ने राजस्थानी भाषा में काव्यपाठ किया । वही समस्तिपुर बिहार के स्वास्थ्यकर्मी कवि रंजना लता के द्वारा गज़ल गायन किया । पहली बार छत्तीसगढ के कवि रमेश कुमार शर्मा एवं उनकी पुत्री अमिता मिश्रा ने एकसाथ मंच साझा करते हुए काव्यपाठ किया । चार घंटे तक चले इस भव्य कार्यक्रम का संयोजन प्रभात गौड़ के द्वारा एवं मंच का संचालन संस्था के संस्थापक कुमार धनंजय सुमन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक रामजानकी ठाकुर बाड़ी बिहपुर भागलपुर के महंत नवल किशोर दास , सोनवर्षा भागलपुर की समाजसेवी नीना रानी , बिहपुर भागलपुर की समाजसेवी अरुणा झा ने अहम योगदान किया । कार्यक्रम में निम्न कवियों ने काव्यपाठ किया
1.सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा उ.प्र.
2.बीना पाटनी पिथौरागढ उत्तराखंड
4.देवेन्द्र यादव देव कन्नोज
5.रचना वशिष्ठ
6.प्रियांशी मिश्रा लखनऊ

  1. Anand Bhatt Aakul Lucknow
    8.अमिता मिश्रा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
    9.मनोज पाण्डेय कानपुर देहात उत्तर प्रदेश
    10.स्मृति झा समस्तिपुर बिहार
  2. आशोक कुमार वर्मा भागलपुर बिहार
  3. गोपाल श्रीवास्तव झारखंड
    13.कुशुम अशोक सुराणा मुंबई ,महाराष्ट्र
    14.कुमारी गुड़िया गौतम जलगांव महाराष्ट्र
    15.नेतलाल यादव( जमुआ,गिरीडीह, झारखंड)
    16.मोहित वर्मा भतावां उन्नाव उत्तर प्रदेश
    17.रमाकांत त्रिपाठी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश
  4. कौशल किशोर पाण्डेय “नादान” गोरखपुर उत्तर प्रदेश
    19.डॉ.अनुज कुमार चौहान “अनुज” अलीगढ़ ,उत्तर प्रदेश ।
    20.मारुती शंकर उदासी वाराणसी
    21.मीरा भारती पूणे
    22.मुक्ता शर्मा
    23.डॉ.जियाउर रहमान जाफरी ,गया ,बिहार
    24.प्रमोद तिवारी औरैया उ.प्र
    25.लोकनाथ ताण्डेय ‘मधुर’, छत्तीसगढ़
  5. चंचल जैन, मुंबई, महाराष्ट्र
    27.साधना कुमारी रांची झारखण्ड
    28.पंकज त्रिपाठी हरदोई उ प्र
    29.चंदना शर्मा ,ग्वालियर मध्यप्रदेश
    30.धर्मेंद्र कुमार श्रवण , बालोद, छत्तीसगढ़
    31.सीमा गर्ग मंजरी
  6. नगेन्द्र बाला बारेठ दिल्ली
    33.डाँ आदेश कुमार पंकज सोनभद्र उ.प्र.
    34.रंजना लता समस्तीपुर बिहार
    35.प्रभात शिक्षार्थी उ.प्र.
    36.अशोक शर्मा, कुशीनगर
    37.रमेश कुमार शर्मा (सारस) बिलासपुर, छत्तीसगढ
    38.यमुनाधर त्रिपाठी गोरखपुर उत्तर प्रदेश
    39.प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे,मंडला,मप्र
    40.डॉ.प्रज्ञा शारदा चंडीगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *