युवा जदयू का प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी घोषित ।। InquilabIndia

IMG 20210626 WA0070

युवा जदयू का प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी घोषित ।। InquilabIndia

रवींद्रनाथ ठाकुर।नवगछिया: नवगछिया जदयू जिला कार्यालय में युवा जदयू नवगछिया की बैठक युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने नवगछिया संगठन जिला के प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इस बाबत युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट ने बताया कि रंजीत कुमार राज को नवगछिया, प्रमोद कुमार सिंह को रंगरा, बबलू शर्मा को गोपालपुर, दिलीप कुमार मंडल को इस्माइलपुर, अंशु कुमार को खरीक, भवेश पटेल को नारायणपुर और सौरभ कश्यप को बिहपुर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. वही नीतीश कुमार निराला को गोपालपुर विधानसभा और अवधेश कुमार मंडल को बिहपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार और छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *