युवक को गोली मारी अपराधियों ने ।। InquilabIndia

Screenshot 20210507 063733

नवगछिया ।खरीक थाना अंतर्गत नरकटिया गांव में गुरुवार की शाम करीबन साढ़े पांच बजे अपराधियों ने एक मचान पर बैठे हुए बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

image editor output image 10291984 1620358002640

और अपराधी नरकटिया जमीन दारी बांध पकड़ कर चंपत हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वही घायल युवक सोनवर्षा वार्ड नंबर दस निवासी स्व सुभाष ईश्वर का 32 वर्षीय पुत्र गुंजन कुमार बताया जा रहा हैं ।मिली जानकारी के अनुसार गुंजन ईश्वर 15 दिनों से अपने नाना स्वर्गीय रामअवतार राय के घर में रह रहा था । ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार गुंजन कुमार घोड़ी पर सवार होकर आज गुरुवार को दिनभर गांव में घूम रहा था । जैसे ही वह स्थिर होकर मचान पर बैठे। इसी बीच दो लाल अपाची बाइक पर चार की संख्या में अपराधियों ने घेर लिया और गोली चला दिया ।वही गोली पर मैं लगने के बाद वह चचेरे मामा मंटू राय उर्फ विनोद राय घर की ओर भागा । और उसी वक्त अपराधियों ने पीछा कर छाती में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिस कारण वह जमीन पर घायल होकर गिर गया । तव अपराधियों ने घायल अवस्था में छोड़ कर बाइक लेकर फरार हो गया स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । उसके बाद घायल गुंजन को परिजनों ने खरीक पीएचसी में इलाज के लिये ले गया । जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज के लिये भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल गुंजन सोनवर्षा के कुख्यात चंदन कुंवर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा हैं । जिसका सोनवर्षा दियारा में काफी दबदबा हैं ।वही इस गोलीकांड की जानकारी मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ नरकटिया गांव पहुंच कर घटनास्थल पर छानबीन करने में जुट गए हैं और परिजनों से अपराधियों के संदर्भ में पूछताछ शुरू कर दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *