यस तुफान के कारण देररात से बिजली गुम होने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे।।।

यस तुफान के कारण देररात से बिजली गुम होने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे।।।

IMG 20210527 WA0061

भागलपुर सुलतनगंज प्रखंड के कहररिया पंचायत के कहररिया गांव मे यस तुफान के कारण देररात से बिजली गुम होने पर पानी की समस्या गांव मे उत्पन्न हो गई हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे सभी चापकल पानी के लेयर निचे चले जाने के कारण सुखे पडे हैं।। सरकार के जलनल योजनाओं से गांव के लोग पानी पी रहे थे।लेकिन बिजली गुम हो जाने से मोटर नहीं चलने के कारण गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं।ऐसे मे ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटते नजर आ रहे हैं।साथ ही पानी गांव के तलाब व कुआं से पानी लाकर पि रहे हैं।इस मामले मे सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि बिजली विभाग के जेई को सुचना देकर बिजली मरमर्त कराने कार्य किया जाएगा।लेकिन मौसम खराब है।अगर बिजली ठिक होती हैं तो बिजली जल्द गांव का ठिक करा दिया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *