बिहार कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुपौल से महागठबंधन प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा का दौरा किया इनकी अगुवाई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम कर रहे थे बिहपुर कांग्रेस स्वराज आश्रम पहुंचे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की रहमानी जीने बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहां की अभी हमारा देश संकट से निकला नहीं है और दूसरी तरफ यास तूफान में मक्का फसल पुणेत नष्ट कर दिया है इसके लिए किसानों को सरकार उचित मुआवजा दे यदि सरकार शीघ्र मुआवजा नहीं देगी तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी मौके पर उपस्थित बिहपुर कॉन्ग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला जी पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरशद अली सबरार आलम मोहम्मद शाहजहां मनीष कुमार मोहम्मद अतहर अब्दुल कभी अहमद मोहम्मद फिरोज निखिल मिश्रा मोहम्मद शमशाद इत्यादि कांग्रेसी उपस्थित हुए।।
मिन्नत रहमानी ने बिहपुर का किया दौरा ।। InquilabIndia
मिन्नत रहमानी ने बिहपुर का किया दौड़ा ।। InquilabIndia
